एमऐंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (13 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस जारी की है। इसमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services), अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 202-200 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इन शेयरों के लिए 212 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 196 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 207 रुपये था।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी का सुझाव है कि अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर को 799-793 रुपये के दायरे में खरीदना सही रहेगा। इनके लिए 834 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 782 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 804 रुपये रहा था।
ब्रोकिंग कंपनी ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इन्हें 585-581 रुपये के दायरे में खरीदना सही रहेगा। इनके लिए 604 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 572 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है। इसका पिछला बंद भाव 588 रुपये दर्ज किया गया था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2022)