निफ्टी, एस्कॉर्ट्स और एचईजी खरीदें, दीपक नाइट्रेट बेचें: आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (21 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) और एचईजी (HEG) के शेयर खरीदने की, जबकि दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite) के शेयर बेचने की सलाह दी है। ब्रोकिंग कंपनी ने एचईजी के शेयर 14 दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18235-18272 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 18307/18357 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18198.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों में भी ब्रोकिंग कंपनी ने खरीदारी का सुझाव दिया है। इन्हें 2008-2012 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 2027.30/2045.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1991.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

इसके अलावा आज दीपक नाइट्रेट के शेयर में बिकवाली करने की सलाह दी है। इस शेयर को 2070.70/2053.00 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 2084-2088 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इसके लिए 2104.20 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने एचईजी के शेयरों में 14 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 1045-1062 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 1138.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1008.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 नवंबर 2022)