कोलगेट पालमोलिव, आरईसी और एशियन पेंट्स खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (08 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कोलगेट पालमोलिव (इंडिया) (Colgate-Palmolive (India)), आरईसी (REC) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है।

ब्रोकिंग कंपनी ने कोल्गेट पालमोलिव (इंडिया) के शेयर 1,608-1,600 रुपये के दायरे में खरीदने की सिफारिश की है। इनके लिये 1,649 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,584 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1,620 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने आरईसी के शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी है। इन्हें 113-112 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिये 119 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 110 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 113 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने एशियन पेंट्स के शेयर 3,207-3,190 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इनके लिये 3,280 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3,154 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 3,227 रुपये था।

 ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2022)