निफ्टी, एल ऐंड टी, आईटीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (27 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro), आईटीसी (ITC) और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बैंक के बड़ौदा के स्टॉक में सात दिन के नजरिये से 26 दिसंबर के भाव पर खरीदारी करने की सलाह दी गयी है।  

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 17950-17982 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18016/18066 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17914.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने लार्सन ऐंड टूब्रो के शेयर 2088-2092 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 2118.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2071.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

इसके अलावा आज आईटीसी के शेयर भी खरीदने का सुझाव दिया गया है। इस शेयर को 334-335 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 339.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 331.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक सोमवार (26 दिसंबर) के भाव पर सात दिन के नजरिये से खरीदने की सिफारिश की है। इसे 173-177 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इनके लिए 186.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 167.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2022)