निफ्टी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचएएल, सीएंट और एनसीसी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (01 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), सीएंट (Cyient) और एनसीसी (NCC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। सीएंट और एनसीसी को 31 जनवरी के भाव पर खरीदने की सिफारिश की गयी है।  

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 17782-17805 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 17847/17897 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 17741.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2349-2353 रुपये के दायरे में खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसके लिए 2378.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2334.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा।

ब्रोकिंग कंपनी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 2548-2552 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 2582.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2533.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

आज सीएंट का स्टॉक 31 जनवरी के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने की सिफारिश की गयी है। इन्हें 866-881 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिए 949.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 827.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

इसके अलावा एनसीसी के शेयर को भी 31 जनवरी के भाव पर सात दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया गया है। इन्हें 88-90 रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इनके लिए 95.50 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 84.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगा।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2023)