डिविस लैबोरेट्रीज, कोल इंडिया और सिप्ला खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (16 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में डिविस लैबोरेट्रीज (Divi's Laboratories), कोल इंडिया (Coal India) और सिप्ला (Cipla) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने डिविस लैबोरेट्रीज के स्टॉक को 2,867-2,852 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इनके लिए 2,960 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2,815 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2,877 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने कोल इंडिया के स्टॉक में लाॅन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है। इन्हें 214-213 रुपये के दायरे में बेचा जा सकता है। इनके लिए 220 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 210 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 215 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने सिप्ला के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। इन्हें 1,032-1,025 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिए 1,059 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,014 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1,036 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 फरवरी 2023)