टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व बेचें, अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (01 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज टेक महिंद्रा के स्टॉक बेचने की सलाह दी है। इन्हें 1,115-1,125 रुपये के दायरे में बेचा जा सकता है। इनके लिए 1,075 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,142 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1,100 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने बजाज फिनसर्व के स्टॉक को 1,344-1,352 रुपये के दायरे में बेचने की सलाह दी है। इनके लिए 1,305 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,375 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1,335 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। इन्हें 7,240-7,200 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इनके लिए 7,390 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 7,130 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 7,261 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 मार्च 2023)