निफ्टी और डाबर इंडिया खरीदें, चंबल फर्टिलाइजर्स बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (28 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और डाबर इंडिया (Dabur India) का स्टॉक खरीदने, जबकि चंबल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers and Chemicals) के शेयर बेचने की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 16950-16982 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 17017/17069 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 16913.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

इसके अलावा आज डाबर इंडिया के शेयर 540.00-541.00 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 547.80 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 536.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा।

ब्रोकिंग कंपनी ने चंबल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स के शेयर 256.00-256.60 रुपये के दायरे में बेचने की सलाह दी है। इसके लिए 252.70 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 258.60 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ठीक रहेगा।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 मार्च 2023)