डेल्‍टा कॉर्प, टेक महिंद्रा और मैक्‍स फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (20 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में डेल्‍टा कॉर्प (Delta Corp Ltd), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Ltd) और मैक्‍स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services Ltd) के स्‍टॉक में लॉन्‍ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज डेल्‍टा कॉर्प का स्टॉक 244-242 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 254 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 237 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 249 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज टेक मह‍िंद्रा का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 1,084-1,078 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 1,116 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,067 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1,094 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने आज मैक्‍स फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक 682-678 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 698 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 667 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 689 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 जून 2023)