हिंदुस्‍तान यून‍िलीवर और एनटीपीसी खरीदें, भारती एयरटेल बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (26 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में हिंदुस्‍तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd) और एनटीपीसी (NTPC Ltd) के स्‍टॉक में लॉन्‍ग पोजीशन लेने, जबकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel Ltd) का स्‍टॉक बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज हिंदुस्‍तान यूनिलीवर का स्टॉक 2,641-2,628 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2,690 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2,615 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2,642 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज एनटीपीसी का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 185-184 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 190 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 182 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 187 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने आज भारती एयरटेल का स्टॉक 856-860 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 836 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 867 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 855 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 जून 2023)