निफ्टी, मारुति सुजूकी, आरईसी और रेलटेल कॉर्पोरेशन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (28 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd), आरईसी लिमिटेड (REC Limited) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Railtel Corporation of India Ltd) का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है।  

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18784-18816 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18850/18902 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18747 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने मारुति सुजूकी इंडिया के शेयर 9455-9462 रुपये के दायरे में 9550.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 9412.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

इसके अलावा आरईसी लिमिटेड के शेयर 161-161.50 रुपये के दायरे में 163.80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसमें 160.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का स्‍टॉक मंगलवार (27 जून) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी गयी है। इसे 131-134 रुपये के दायरे में 144.00 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए 127.00 रुपये पर स्‍टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 जून 2023)