निफ्टी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनसीसी और गोकुलदास ऐक्सपोर्ट्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (07 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd), एनसीसी (NCC Ltd) और गोकलदास ऐक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports Ltd) का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है। एनसीसी और गोकुलदास ऐक्सपोर्ट्स के स्टॉक में गुरुवार (06 जुलाई) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी गयी है। 

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19440-19472 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19506/19557 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19404 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2751-2755 रुपये के दायरे में 2788.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसमें 2734.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 124-124.40 रुपये के दायरे में 126.40 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 123.20 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

एनसीसी का स्टॉक कल के भाव पर 123-126.70 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से खरीद सकते हैं। इसके लिए 136.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 119.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

गोकुलदास ऐक्सपोर्ट्स का स्टॉक भी कल के भाव पर 495-507 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया गया है। इसके लिए 548.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 482.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।  

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2023)