निफ्टी, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन और अंबुजा सीमेंट्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (26 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd), हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (Hindustan Oil Exploration Company Ltd) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd) का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है। हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक में मंगलवार (25 जुलाई) के भाव पर क्रमश: 14 और 30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19632-19666 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19699/19751 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19597 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 606.50-607.50 रुपये के दायरे में 614.70 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 602.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का स्टॉक 747-748 रुपये के दायरे में 756.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 742.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।  

हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी के शेयर में मंगलवार के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है। इसे 220-226 रुपये के दायरे में 243.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 216.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में भी मंगलवार के भाव पर 30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है। इसे 432-438 रुपये के दायरे में 470.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसमें 418.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2023)