भारत फोर्ज और यूपीएल खरीदें, टाटा मोटर्स बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (07 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में भारत फोर्ज (Bharat Forge Ltd) और यूपीएल (UPL Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज भारत फोर्ज का स्टॉक 899-906 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 929 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 894 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 913 रुपये था।

इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने आज टाटा मोटर्स का स्टॉक 620-624 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इसके लिए 605 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 631 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 615 रुपये था।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज यूपीएस का स्टॉक खरीदने का परामर्श दिया है। इसे 594-598 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 613 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 590 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 603 रुपये था।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 अगस्त 2023)