निफ्टी, टाटा स्टील, यूपीएल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (30 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel Ltd), यूपीएल (UPL Ltd), चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation Ltd) और हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Housing and Urban Development Corporation Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का स्टॉक में मंगलवार (29 अगस्त) के भाव पर क्रमश: 14 दिन और तीन के नजरिये से पोजीशन लेने की सिफारिश की गयी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 19346-19378 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 19412/19464 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 19309 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

आज टाटा स्टील का स्टॉक 119.30-119.70 रुपये के दायरे में 121.30 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें 118.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।  

ब्रोकिंग कंपनी ने यूपीएल के शेयर 597.50-598.50 रुपये के दायरे में 607.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसमें 593.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के स्टॉक में 404-411 रुपये के दायरे में 14 दिन के नजरिये से पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 445.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 392.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। 

हडको के स्टॉक में 71.50-73.00 रुपये के दायरे में तीन दिन के नजरिये से पोजीशन लेने की सलाह दी है। इसमें 76.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 70.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2023)