आज निफ्टी, आदित्‍य बिड़ला कैपिटल, डीएलएफ, प्रेस्‍टीज एस्‍टेट्स प्रॉजेक्‍ट्स और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में करें सौदे : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज मंगलवार (17 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), आदित्‍य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital), डीएलएफ (DLF), प्रेस्‍टीज एस्‍टेट्स प्रोजेक्‍ट्स (Prestige Estates Projects) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Railtel Corporation of India) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। प्रेस्‍टीज एस्‍टेट्स प्रोजेक्‍ट्स और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में सोमवार (16 जून) के भाव पर 14-14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है। 

इस रिपोर्ट में ब्रोकिंग फर्म ने निफ्टी को 24800-24835 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 24874-24934 का लक्ष्य रखते हुए 24749.00 पर स्टॉप लॉस लगायें।

इस रिपोर्ट में आदित्‍य बिड़ला कैपिटल के शेयर 246.50-247.50 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 249.5 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 245.40 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें।

इस रिपोर्ट में डीएलएफ के शेयर 854-855 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 864 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 849.80 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें।

प्रेस्‍टीज एस्‍टेट्स प्रॉजेक्‍ट्स के शेयर में 1645-1685 रुपये के दायरे में पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 1808 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 1604.00 रुपये पर स्‍टॉपलॉस लगायें।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 422-432 रुपये के दायरे में पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 464 रुपये का लक्ष्‍य रखते हुए 409.00 रुपये पर स्‍टॉपलॉस लगायें।

इन सौदों के लिए ब्रोकिंग फर्म की ओर से बतायी गयी अवधि का ध्यान रखें।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 जून 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)