कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) खरीदें: एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में खरीदारी की सलाह दी है।
फर्म ने यह सलाह अगले एक से दो महीनों के लिए दी है। 
 
कैस्ट्रॉल इंडिया खरीदें
शेयर के तकनीकी चार्ट को देखने से पता चलता है कि इसने डिसेंडिंग चैनल फार्मेशन बनाया है और पिछले हफ्ते इसने इस चैनल की ऊपरी रुझान रेखा को तोड़ दिया जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। कारोबारी इस शेयर को 330-332 रुपये के लक्ष्य के साथ 312-314 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 302 रुपये का रखें।  
 
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज खरीदें
धातु सूचकांक को देखते हुए लगता है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी उभर सकती है और इसमें तेजी आ सकती है। कारोबारी इस शेयर को 130-132 रुपये के लक्ष्य के साथ 120-121 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 116 रुपये का रखें। 
 
बैंक ऑफ इंडिया खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 250-252 रुपये के लक्ष्य के साथ 236-238 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 228 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)