आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICIDirect) ने इस हफ्ते के लिए तकनीकी सौदे के रूप में गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) और यूफ्लेक्स (Uflex) को खरीदारी के लिए चुना है। इसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गैब्रिएल इंडिया का शेयर साप्ताहिक चार्ट पर ज्यादा मात्रा (वॉल्यूम) के साथ वेज जैसे कंसोलिडेशन को तोड़ता दिख रहा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस शेयर को 89-91 रुपये के दायरे में खरीदना चाहिए। इसका पिछला बंद भाव 92.30 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साप्ताहिक सौदे में 101 रुपये और इससे ऊपर के लक्ष्य बनते हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 84 रुपये रखने की सलाद दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 84 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
यूफ्लेक्स के बारे में इसने लिखा है कि यह शेयर तेजी का रुख दिखा रहा है। साप्ताहिक चार्ट पर यह ज्यादा वॉल्यूम के साथ पिछले प्रतिरोध स्तर को तोड़ता दिख रहा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस शेयर को 180-183 रुपये के दायरे में खरीदना चाहिए। इसका पिछला बंद भाव 187.45 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साप्ताहिक सौदे में 215 रुपये और इससे ऊपर के लक्ष्य बनते हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 166 रुपये रखने की सलाद दी गयी है, यानी खरीदारी करने के बाद अगर यह शेयर 166 के भी नीचे जाने लगे तो थोड़ा घाटा सह कर सौदा काट दिया जाये।
(स्पष्टीकरण : इस शेयर में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।)
(शेयर मंथन, 10 अगस्त 2015)