हाल के दिनों में आईटी सेक्टर में कुछ दबाव देखने को मिल रहा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर की तुलना में आईटी कंपनियां अभी मजबूत स्थिति में नहीं हैं। इसलिए अगर बाजार में तेजी आती भी है, तो पहले आईटी सेक्टर में कंसोलिडेशन (स्थिरता) या हल्की गिरावट हो सकती है। आईटी सेक्टर अभी अल्पावधि में थोड़ा संयम मांग रहा है। जो निवेशक लंबी अवधि के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए यह कंसोलिडेशन एक अवसर भी साबित हो सकता है।
(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)