क्या आपको इंद्रप्रस्थ मेडिकल शेयर पर मुनाफा बुक करना चाहिए या नहीं, जानें विशेषज्ञ की राय

भावना पांडे जानना चाहते हैं कि उन्हें इंद्रप्रस्थ मेडिकल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास कंपनी के 1000 शेयर 257 रुपये के औसत भाव से खरीदे हुए हैं। वर्तमान भाव को देखते हुए यह निवेश अच्छा लाभ दे रहा है, लेकिन सवाल यह है कि क्या अब लाभ सुरक्षित करने का समय है या आगे और रिटर्न की संभावना बनी हुई है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि इंद्रप्रस्थ मेडिकल का स्टॉक फिलहाल एक मजबूत अपट्रेंड में है और इसने हाल ही में कई नए हाई स्तर बनाए हैं। हालांकि, किसी भी ट्रेंड में कुछ स्तरों पर तकनीकी सुधार (correction) आ सकता है। इस स्टॉक के चार्ट के अनुसार, 475 रुपये का स्तर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन माना जा रहा है। यह वह स्तर है जहाँ पिछले बार स्टॉक ने ठहराव के बाद फिर से ऊपर की ओर रुख किया था। इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन फिलहाल मजबूत स्थिति में है और सेक्टर की दिशा भी सकारात्मक है। लेकिन 475 रुपये का स्तर निर्णायक है। इसके ऊपर टिके रहने पर नए हाई संभव हैं, और इसके नीचे जाने पर शॉर्ट-टर्म कमजोरी आ सकती है। ऐसे में, भावना पांडे जी चाहें तो 50% शेयरों में आंशिक प्रॉफिट बुकिंग कर लाभ सुरक्षित कर सकती हैं, जबकि बाकी हिस्से को आगे के रुझान के अनुसार बनाए रख सकती हैं।


(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)