टीसीएस शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए, जानें विशेषज्ञों की राय

टीसीएस शेयर में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टीसीएस (TCS) और निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT) के हालिया चार्ट को देखने से साफ है कि दोनों में लगभग एक जैसी स्थिति बनी हुई है। टीसीएस के नतीजों के बाद बाजार में कोई खास “रिएक्शन” नहीं देखा गया। चार्ट की कैंडल यह दर्शा रही है कि निवेशकों ने परिणामों को लेकर कोई स्पष्ट दिशा नहीं चुनी  यानी बाजार “अनिश्चितता” के दौर में है। टीसीएस के कारोबार में अब एक बड़ा फोकस “डेटा सेंटर” और “एआई इंफ्रास्ट्रक्चर” पर है। कंपनी एआई आधारित सेवाओं और बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) की दिशा में निवेश कर रही है।

यह समझना जरूरी है कि डेटा सेंटर और एआई केवल उत्पाद (product) नहीं, बल्कि “इनेबलर” हैं यानी वे तकनीकी ढांचे का वह हिस्सा हैं जो भविष्य के डिजिटल प्रोडक्ट्स को संभव बनाते हैं। जैसे पहले कार बनाई जाती है, और उसके बाद सर्विस स्टेशन, पेट्रोल पंप, और रोड नेटवर्क जैसी चीजें विकसित होती हैं; वैसे ही पहले एआई प्रोडक्ट्स तैयार होंगे और फिर उनके लिए डेटा सेंटर, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट सिस्टम तैयार होंगे। टीसीएस और निफ्टी आईटी दोनों के लिए यह एक संक्रमण काल है। कंपनियाँ अपनी पुरानी रफ्तार से नई दिशा की ओर बढ़ रही हैं। तकनीकी रूप से शॉर्ट-टर्म सपोर्ट मजबूत है, लेकिन वैल्यूएशन और रोजगार से जुड़े मुद्दे फिलहाल निवेशकों के लिए चिंता का कारण हैं। आने वाले महीनों में एआई निवेश और वैश्विक मांग ही तय करेंगे कि आईटी सेक्टर की यह “कंसॉलिडेशन फेज़” कब एक नए ग्रोथ फेज़ में बदलेगी।

(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)