गौरव मागो जानना चाहते हैं कि उन्हें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के शेयर को एक्यूमुलेट करने का मतलब है कि निवेशक उस कंपनी के बिजनेस मॉडल और भविष्य की ग्रोथ पर भरोसा रखते हैं। यह रणनीति तब अपनाई जाती है जब आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हों और भाव के उतार-चढ़ाव की चिंता न करते हुए धीरे-धीरे पोजीशन बनाना चाहते हों। उत्कर्ष फाइनेंस के संदर्भ में स्थिति अलग दिखाई देती है। कंपनी की क्वालिटी अभी सुधार होती नहीं दिख रही है। ताज़ा तिमाही में बैंक ने भारी नुकसान दर्ज किया है और एनपीए का ट्रेंड लगातार खराब होता जा रहा है। उत्कर्ष फाइनेंस पर नजरिया साफ और सीधा है न तो यह फिलहाल एक्यूमुलेट करने लायक स्टॉक है और न ही ट्रेडिंग के लिए उपयुक्त। इसके फंडामेंटल में स्पष्ट सुधार दिखे बिना, केवल स्टॉक प्राइस की संभावित उछाल के भरोसे निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता है।
(शेयर मंथन, 17 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)