विशेषज्ञ से सीडीएसएल शेयरों को अभी खरीदें या नीचे आने पर खरीदें?

नयन पड़के जानना चाहते हैं कि उन्हें सीडीएसएल (CDSL) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पिछले काफी समय से सीडीएसएल न तो बहुत तेज़ी दिखा पाया है और न ही इसमें कोई बड़ी गिरावट आई है। शेयर एक सीमित दायरे में घूम रहा है। वैल्यूएशन के लिहाज से देखें तो स्टॉक सस्ता नहीं कहा जा सकता, बल्कि थोड़ा ऊंचा ही नजर आता है। ऐसे में स्वाभाविक सवाल उठता है कि अभी इसमें खरीदारी करनी चाहिए या इंतजार बेहतर रहेगा।

निवेश के फैसले की बात करें तो फिलहाल सबसे समझदारी भरा कदम इंतजार करना है। या तो शेयर 1350 से 1370 रुपये जैसे निचले स्तरों के पास आए, जहां वैल्यू और लालच दोनों नजर आने लगें, तब रिव्यू किया जाए। या फिर यह ट्रेंड लाइन और करीब 1670 रुपये के ऊपर मजबूती से निकल जाए, जिससे यह कंफर्म हो कि स्टॉक नई चाल शुरू करने के लिए तैयार है। आज की तारीख में जल्दबाजी में खरीदारी करने की बजाय शांत रहकर सही स्तर या ब्रेकआउट का इंतजार करना ही बेहतर रणनीति मानी जाएगी।


(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)