निफ्टी और बैंक निफ्टी कारोबारी इन बातों का रखें ध्यान - शोमेश कुमार

निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में लंबे समय से करेक्शन का इंतजार है। यह इंतजार लंबा खिंच रहा है। ऐसे में कारोबारियों को बाजार के खास स्तरों का ध्यान रखना चाहिये।

इन स्तरों से पता चलेगा कि बाजार किस करवट बैठेगा। इसके साथ ही बाजार की खास बोलचाल को भी जानना जरूरी है। इनके बारे में आप भी जानना चाहते हैं तो देख सकते हैं यह वीडियो। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#niftyprediction #bankniftyprediction #bankniftyanalysis #niftyanalysis #niftyandbankniftyanalysis #banknifty #nifty #stockmarket #sharemarket #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2022)