विदेशी बाजार का भारतीय बाजार पर क्या रहेगा असर- शोमेश कुमार

डॉव जोंस भी निफ्टी की तरह काफी लंबा रास्ता तय कर चुका है। अब इसमें थकान उतारने के हालात बन सकते हैं। यह वैसा ही है जैसे नयी दौड़ से पहले पिछली दौड़ की थकान उतारने की कोशिश की जाती है।

अमेरिका के बाकी बाजार सामान्य हैं, लेकिन डॉव जोंस के साथ ऐसा नहीं है। अमेरिकी बाजार के हाल का भारत पर कैसा असर आयेगा, इसे जानने के लिये आप ये वीडियो देख सकते हैं। इसी विषय पर बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#dowjones #dowindex #dowfutures #dowjoneschart #dowjonesindex #thedowexplained #dowforbeginners #dowjonesfutures #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 28 नवंबर)