निफ्टी का ढाँचा नये शिखर के लिये बिलकुल तैयार है : शोमेश कुमार की सलाह

अक्षय कुमार सामंत्रा: क्या निफ्टी (Nifty) में बुल रन शुरू हो गया है ? सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे हिसाब से निफ्टी में बुल रन शुरू हो चुका है। इसका ढाँचा इस बात का सबूत है। अगर भू-राजनीतिक समस्या नहीं आती है तो ये ढाँचा सर्वोच्च स्तर छू सकता है। ये कब होगा, ये नहीं कहा जा सकता है। मेरी नजर से देखिये तो बाजार बुल रन में चल रहा है। इसमें छोटी अवधि में सुधार आ सकता है और इसके बाद बाजार फिर ऊपर की चाल पकड़ेगा। इस स्थिति में आपको स्टॉक आधारित खरीदारी करनी चाहिये। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर खरीदें, साथ ही 10 से 20% का कैश आपके हाथ में होना चाहिये। ऐसा करना इसलिये जरूरी है कि जब बाजार में सुधार आये तो आप अच्छे स्तरों पर बढ़िया शेयर खरीद सकें।

#niftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftypredictionfortoday #niftypredictionlive #niftypredictionformonday #niftypredictionchannel #niftypredictionfortomorrow #niftyprediction #niftypredictionfor1december #niftypredictionfor1december2022 #shomesh kumar

(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2022)