MCX Crude Oil Latest News : क्रूड ऑयल में आएगी सुस्ती सोच-समझ कर करें निवेश

ब्रेंट क्रूड के भाव में उस स्थिति में तेजी आ सकती है, अगर अमेरिका में मंदी आने की आशंका खत्म हो जाये और वैश्विक विकास का रुख ऊपर की हो जाये। अगर ये दोनों बातें पूरी नहीं होती हैं तो कच्चा तेल की ये स्थिति बनी रहेगी और ये इसी दायरे में घूमता रहेगा।

इसका 70 से 60 डॉलर तक जाने का रास्ता खुला रहेगा। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत (MCX Crude Oil Live Trading Today)।

(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)