Nifty & Bank Nifty Prediction for 28 Aug : निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमाई के लेवल जानें शोमेश कुमार से

निफ्टी अगर 19500 के ऊपर निकल जाता है तो इसमें 150 से 250 अंकों तक की और बढ़त देखने को मिल सकती है। मासिक निप्टान की वजह से निफ्टी में 19650 से 19750 तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं। दूसरी तरफ, निफ्टी जब तक 19250 के स्तर के नीचे नहीं बंद होता है, तब तक इसमें और गिरावट की आशंका नहीं लगती है।

इस हफ्ते मेरे हिसाब से निफ्टी में यही तीन अहम स्तर देखने वाले होंगे। शेयर बाजार के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)