Israel-Palestine War : सीधे तौर पर प्रभावित नहीं भारतीय बाजार, कुछ दिनों में साफ होगी तस्वीर

दीपक सिंह दहिया : इजरायल-हमास युद्ध का भारतीय शेयर बाजार पर क्या असर होगा और कौन से सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे?

Expert Shomesh Kumar : भू-राजनीतिक हालात के बारे में पूर्वानुमान लगा पाना संभव नहीं है और कोई भी अनुभवी से अनुभवी निवेशक का पोर्टफोलियो इन हालात में नुकसान में ही नजर आयेगा। हमारी अर्थव्यवस्था में कोई परेशानी नहीं है। भू-राजनीतिक हालात की वजह से 10% से 20% तक शेयर बाजारों में गिरावट हो सकती है। प्रभावित देशों के बाजार में 15% से 40% तक गिरावट आ सकती है। इन हालात से सीधे तौर पर प्रभावित बाजारों में 15% से 25% का नुकसान देखने को मिल सकता है। निवेशकों को इन आँकड़ों को हमेशा दिमाग में रखना चाहिए।

(शेयर मंथन, 10 अक्तूबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)