Multi Asset Fund का सही समय कब? निप्पॉन इंडिया के फंड मैनेजर विक्रम धवन से बातचीत

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का मल्टी एसेट फंड एक साथ भारतीय इक्विटी, अंतरराष्ट्रीय इक्विटी, डेट और सोने में निवेश करके अपने निवेशकों को एक साथ विभिन्न संपदा वर्गों में विविधीकरण (diversification) करने का अवसर देता है।

इस फंड की खासियतों और प्रदर्शन के साथ ही गोल्ड ईटीएफ एवं सिल्वर ईटीएफ पर प्रस्तुत है निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के कमोडिटी प्रमुख और फंड मैनेजर विक्रम धवन से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)