दिल्ली में पहली बार पेट्रोल पहुँचा 80 रुपये प्रति लीटर के पार

दिल्ली में पेट्रोल का भाव पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है।

आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 39 पैसे बढ़ कर 80.38 रुपये प्रति लीटर हो गये, जबकि डीजल 44 पैसे महंगा होकर 72.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। उधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे बढ़ कर 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 47 पैसे अधिक 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गये। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 83.27 रुपये और डीजल 44 पैसे बढ़ कर 75.36 रुपये प्रति लीटर की दर पर पहुँच गया है।
इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के भाव सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। चेन्नई में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 47 पैसे महंगा हुआ है, जिससे शहर में पेट्रोल की कीमत 83.54 रुपये और डीजल की कीमत 76.64 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कुछ शहरों में प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 10 सितंबर को भारत बंद की भी घोषणा की है। आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) और डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) ने इस मामले पर कांग्रेस का साथ देने का ऐलान किया है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)