लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

शनिवार, 16 फरवरी, 2019 को पेट्रोल, डीजल की कीमतें सभी चार मेट्रो शहरों नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लगातार तीसरे दिन बढ़ीं।

नई दिल्ली में शनिवार, 16 फरवरी, 2019 को पेट्रोल की कीमतें 14 पैसे बढ़कर 70.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयीं। मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 13 पैसे बढ़कर 76.23 रुपये प्रति लीटर हो गयीं। 15 फरवरी, 2019 को मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 76.10 रुपये लीटर थीं।
कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 14 पैसे महँगा होकर 72.71 रुपये प्रति लीटर और शनिवार 16 फरवरी, 2019 को क्रमशः 73.28 रुपये प्रति लीटर हो गया। शुक्रवार, 15 फरवरी, 2019 को कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 72.57 रुपये और 73.14 रुपये प्रति लीटर थीं।
डीजल की कीमतों में मेट्रो शहरों में समान वृद्धि देखी गई। नई दिल्ली में डीजल की कीमतें 13 फरवरी, 2019 को 13 पैसे बढ़कर 65.86 रुपये प्रति लीटर हो गईं, शुक्रवार 15 फरवरी, 2019 को 65.73 रुपये प्रति लीटर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमतें 14 पैसे और 13 पैसे बढ़ गयीं। शनिवार 16 फरवरी 2019 को क्रमशः 69.97 रुपये, 67.64 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर पर रहीं। इससे पहले कल मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमशः 68.83 रुपये, 67.51 रुपये और 69.44 रुपये प्रति लीटर था। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)