पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के शेयर पर राजेश शर्मा की सलाह

मेरे पास पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के 100 शेयर काफी समय से रखे हैं। इसमें भविष्य की उम्मीदें कैसी हैं और आपकी सलाह क्या है?
- सुरभि, वाराणसी

राजेश शर्मा की सलाह :

rajesh sharmaइसमें निवेश बनाये रखें। यदि दीर्घकालीन अवधि का नजरिया हो तो घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) गहरे नीचे 217 रुपये पर रखें। अल्पावधि के सौदों के लिए घाटा काटने का स्तर 228 रुपये पर रखें।

इसके चार्ट पर दिख रहा है कि यह 270-230 के दायरे के बीच मजबूती से जमने की कोशिश में है। इस दायरे से ऊपर निकलने पर यह 295 की ओर और नीचे फिसलने पर 200 रुपये की ओर बढ़ेगा। बुनियादी रूप से इसका उचित मूल्यांकन अभी 275-295 रुपये के दायरे में है। राजेश शर्मा, बाजार विश्लेषक (Rajesh Sharma, Market Analyst) 

(शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)

जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें:

आपके सवाल : जानकारों के जवाब