
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4212 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4181 और 4153 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4264 और फिर 4349 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3540 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3497 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3394 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3577 और फिर 3618 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 724.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 722 और फिर 710 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 727 रुपये और 734 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11335 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11235 और उसके बाद 11160 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11415 रुपये पर और बाद में 11465 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि आज चना (Chana) दिन भर बिना किसी हलचल के रह सकता है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3169 रुपये था। आज इसे 3137 और उसके बाद 3112 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3198 और 3216 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2014)
Add comment