
मौजूदा निचने मूल्य स्तरों पर माँग में सुधार आने के कारण गुरुवार को मैंथा तेल में थोड़ी तेजी देखी गयी।
मौजूदा नीचले स्तर पर मैंथा तेल को अच्छा समर्थन मिल रहा है। इसलिए अब और मैंथा तेल के गिरने की संभावना कम ही लग रही है। मैंथा तेल के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि
मैंथा तेल की घरेलू और निर्यात माँग निकलने से कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 954 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 944 और फिर 936 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 962 रुपये और 976 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2015)
Add comment