
इलायची के निर्यातक रुचि नहीं दिखा रहे हैं सम्भवत: नर्यात योग्य इलायची के आवक का इंतजार कर रहे हैं। इलायची की कटाई जारी है। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते और नवम्बर के पहले हफ्ते में आवक में तेजी आने के कारण कीमतों में नरमी रह सकती है। मौजूदा सीजन में इलायची का कुल उत्पादन 12000-13000 टन है जो पिछले वर्ष के उत्पादन के लगभग बराबर है।
इलायची के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि इलायची वायदा अक्टूबर की कीमतों के नरमी के रुख के साथ 790-820 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
वंदनमेन्दू में इलायची की हाजिर कीमतें 810 रुपय रही हैं और इलायची की पिछला बंद भाव 814.30 रुपये था।
(शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2015)
Add comment