
हल्दी की कीमतों में अभी नरमी की स्थिति बनी रह सकता है।
बाजारों में हल्दी में नरमी का रुख बना हुआ है इसलिए घरेलू खरीददारों की ओर से माँग के अभाव के कारण इरोद में हल्दी की कीमतों में गिरावट हो रही है।
अक्टूबर के मध्य तक घरेलू निर्यातकों की ओर से नये ऑर्डर मिलने का अनुमान है। वर्तमान समय में मध्यम वेराइटी की हल्दी ही बिक्री के लिए आ रही है, इसलिए स्टॉकिस्ट खरीददारी नही कर रहे हैं। केवल स्थानीय ऑर्डर को पूरा करने के लिए खरीददारी कर रहे है।
हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हाजिर बाजारों में कमजोर माँग के चलते हल्दी वायदा अक्टूबर की कीमतें 7300-7600 रुपये का दायरे में कारोबार कर सकती है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 7891.65 रुपये रही हैं वहीं हल्दी की पिछला बंद भाव 7866.65 रुपये था
(शेयर मंथन, 5 अक्टूबर 2015)
Add comment