
आगामी दिनों में चने में और तेजी आने की संभावना दिख रही है।
कमजोर मानसून के कारण खरीफ दालों के उत्पादन में गिरावट की संभावनाएँ जहाँ एक ओर बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर वर्तमान में त्यौहारी सीजन की माँग में इजाफा होने, मंडियों में चने के स्टॉक में कमी आने और ऊँचे भावों पर दाल के आयात होने के कारण बाजार धारणा को लगातार समर्थन मिल रहा है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 5908 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 5014 और फिर 4968 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 5128 रुपये और 5192 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 8 अक्टूबर 2015)
Add comment