शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सोयाबीन (अप्रैल) एनसीडीईएक्स खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी कमोडिटीज ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एनसीडीईक्स में सोयाबीन (अप्रैल वायदा) खरीदने की सलाह दी है।

एनसीडीईएक्स में सोयाबीन (अप्रैल फ्यूचर) 17 मार्च 2016 को 3,762.00 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले 26 नवंबर 2015 को यह 4,268 रुपये के उच्च स्तर और 3 मार्च 2016 को 3,640 रुपये के निचले स्तर पर था।
दैनिक चार्ट में इस कमोडिटी का रिलेटिव स्ट्रेंथ अभी 41.00 पर है। एसएमसी की सलाह है कि इसमें 3,710.00 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,850.00 रुपये के लक्ष्य के लिए 3,770-3,750 रुपये के दायरे में खरीददारी की जा सकती है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख