शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने पेश की नयी योजना

रिलायंस म्यूचुअल फंड ने फिक्स्ड होराइजन फंड XXV सीरीज 16 की शुरूआत की है। एनएफओ में आवेदन के लिए आज या 21 मार्च 2016 तक खुला रहेगा।

इस योजना में कोई एंट्री या एक्सिट लोड नहीं लगाया जाएगा। इस योजना में न्यूनतम आवेदन राशि 5000 रुपये है। योजना का प्रदर्शन क्रिसिल शॉर्ट टर्म बॉड फंड सूचकांक के खिलाफ बेंचमार्क होगा। इस योजना का उद्देश्य परिपक्वता की तारीख से पहले या योजना के परिपक्व होने तक विविध पोर्टफोलियो में निवेश करके रिटर्न और पूँजी विकास उत्पन्न करना है। इस योजना के फंड मैनेजर अमित त्रिपाठी हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख