शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) ने पेश की नयी योजना

रिलायंस म्यूचुअल फंड ने रिलायंस फिक्स्ड होराइजन फंड xxx- सीरीज 18 को बाजार में उतारा है।

यह एक नियत अवधि (क्लोड ऐंडड) इनकम योजना है। इस योजना में कोई एंट्री या एक्सिट लोड़ लागू नहीं है। इस योजना का प्रदर्शन क्रिसिल कम्पोजिट बांड फंड सूचकांक के खिलाफ बैंचमार्क होगा। इस योजना के फंड मैनेजर अमित त्रिपाठी है। यह एनएफओ में आवेदन के लिए 28 अप्रैल तक खुला रहेगा। इसमें आवेदन की न्यूनतम राशि 5,000 रुपये है। इस योजना का उद्देश्य निम्नलिखित प्रतिभूतियों पर योजना की परिपक्वता की तारीख से पहले या परिपक्व होने तक एक विविध पोर्टफोलियो में निवेश के माध्यम से रिटर्न उत्पन्न करना है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख