शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पेवर्ल्ड (Payworld) और रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) के बीच हुआ करार

अर्ध-शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को वित्तीय सेवाएँ पहुँचाने वाली पेवर्ल्ड (Payworld) ने रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) के साथ करार किया है।

यह करार कम आय वाले परिवारों के वित्तीय समावेश के लिए किया गया है। दोनों कंपनियाँ मिल कर निवेश की शक्ति के साथ ग्रामीण परिवारों को मजबूती प्रदान करेंगी, जिसे अब तक केवल मध्य तथा उच्च आय वाले समूहों के साथ जोड़ कर देखा जाता था। इस साझेदारी में पेवर्ल्ड निवेश की व्यवस्था करेगी, जबकि रिलायंस म्यूचुअल फंड पेवर्ल्ड द्वारा किये गये संग्रहित निवेश का प्रबंधन संभालेगी। शुरुआती चरण में करीब 400 रिटेलरों को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दिये जायेंगे। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख