शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डॉलर में उछाल से सर्राफा में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के नरमी रुझान के साथ साइडवेज रहने की संभावना है।
डॉलर में उछाल और सुरक्षित निवेश को माँग में कमी से कीमतों की बढ़त पर रोक लग सकती है। घरेलू बाजार में अक्षय तृतीय के अवसर को सोने की खरीदारी और रुपये के कमजोर होने के कारण कीमतों की गिरावट पर रोक लग सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 31,500 पर रेजिस्टेंस रह सकता है और 31,100 रुपय के स्तर पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों को 39,500 रुपये रेजिस्टेंस रहने की संभावना है और कीमतों में 39,000 रुपये तक गिरावट हो सकती है। मार्च में अमेरिका हाउसिंग स्टार्ट और औद्योगिक उत्पादन अनुमान के बेहतर आँकड़ों के कारण कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। वाणिज्य मांत्रलय के अनुसार मार्च में अमेरिकी हाउसिंग स्टार्ट 1.9% की बढ़ोतरी के साथ 1.317 मिलियन हो गया है। सैन फ्रासिंस्को फेड अध्यक्ष जॉन विलियम ने कहा है कि इस वर्ष अमेरिका मुद्रास्फीति केन्द्रीय बैंक के लक्ष्य 2% को प्राप्त कर सकती है और अगले दो वर्ष में लक्ष्य से अधिक ही रह सकती है जबकि फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रख सकता है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख