शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सर्राफा के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे रहने की संभावना है।
निवेशकों की नजर आज अमेरिकी सीपीआई के आँकड़ों पर रहेगी। येन के मुकाबले डॉलर में नरमी बरकरार रहने और विश्व स्तर पर राजनीतिक तनाव के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता है। सोने की कीमतों को 29,800 रुपये के नजदीक बाधा और 29,550 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,800 रुपये पर सहारा और 38,300 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध रह सकता है।
उधर जापान की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में 1.9% की वार्षिक दर से बढ़ी है, जबकि पिछली तिमाही में वृद्धि दर में गिरावट हुई थी। रूस ने कल अमेरिकी प्रतिबंध के नये दौर को अवैध कहा है और जवाबी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी प्रतिबंध के नये दौर के बाद रूस की मुद्रा रूबल दो वर्षो के निचले स्तर पर लुढ़क गयी। वहीं उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार रहित करने के लिए अच्छी पहल के बावजूद अमेरिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध की अपील की निंदा की है।
इस बीच अमेरिकी बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या में पिछले हफ्ते गिरावट हुई है, जो विभिन्न देशों के साथ व्यापारिक तनाव के बावजूद बेहतर श्रम बाजार और मजबूत होती अर्थव्यवस्था की ओर संकेत करता है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख