शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निसान (Nissan) : डटसन गो (Datsun Go) कार बाजार में पेश

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने डटसन (Datsun) ब्रांड के तहत नयी कार पेश की है। 
कंपनी ने हैचबैक श्रेणी में डटसन गो (Datsun Go) कार को पेश किया है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इस पाँच सीटर हैचैबक में मोबाइल डॉक सिस्टम की सुविधा भी दी गयी है।
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में यह कार अगले वर्ष तक ही उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसापास बतायी जा रही है।  (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2013)
 
 
 

Comments 

mohit kumar
0 # mohit kumar -0001-11-30 05:53
:lol:
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख