शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रॉल्स रॉइस (Rolls Royce) ने भारत में रेथ (Wraith) कार उतारी

ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉइस (Rolls Royce) ने अपनी नयी कार बाजार में उतारी है। 

कंपनी की चार सीटों वाली रेथ (Wraith) कार में आठ-स्पीड ऑटोमैटिक जेडएफ ट्रांसमिशन के साथ ट्विन-टर्बो वी12 इंजन लगा है।

रॉल्स रॉइस के मुताबिक यह कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल है। कार में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तकनीक युक्त हेड-अप डिसप्ले, अनुकूल हेडलाइट्स, कीलेस बूट ओपनिंग, कैमरा सिस्टम, वॉयस एक्टिवेशन कमांड और रूट एसिस्टेंस जैसी सुविधाएँ दी गयी हैं। 

इसकी कीमत 4.60 करोड़ रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2013) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख