शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सैमसंग (Samsung) : अल्ट्राबुक (Ultrabook), नोटबुक (Notebook) लांच

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में दो नये अल्ट्राबुक्स और नोटबुक लांच किये हैं। 

कंपनी ने सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्रा टच (Samsung Series 5 Ultra Touch), सैमसंग नोटबुक सीरीज 9 (Samsung Notebook Series 9) और सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्राबुक (Samsung Series 5 Ultrabook) को बाजार में उतारा है।  ये सभी उत्पाद विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। 
सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्रा टच कंपनी का पहला टचस्क्रीन अल्ट्राबुक है। जिसमें 13.3 सुपरब्राइट टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 1366X768 पिक्सल रिजोल्यूशन है। साथ ही, तीसरी पीढ़ी का इन्टेल कोर आई7-3517यू प्रोसेसर भी लगाया गया है। इसमें 12जीबी रैम,  500जीबी हार्ड ड्राइव और 24जीबी एसएसडी लगा है। इसमें एचडीएमआई पोर्ट, 3.0 यूएसबी पोर्ट लगा हुआ है। 4-सेल बैटरी भी लगायी गयी है। बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 64,990 रुपये रखी है।
कंपनी ने 15 इंच की नोटबुक सीरीज 9 भी लांच की है। सीरीज 9 नोटबुक वजन में बहुत ही हल्की और पतली है। इसका वजन 1.65 किलोग्राम और मोटाई 14.9एमएम है। इसकी कीमत 1,07,990 रुपये रखी गयी है। 
सैमसंग ने सीरीज 5 अल्ट्राबुक भी बाजार में उतारी है। इसमें एएमडी क्वैड-कोर ए8 प्रोसेसर लगा हुआ है और इसकी कीमत 43,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2012)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख