शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

होंडा मोबिलियो (Honda Mobilio) कार भारत में पेश

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में अपना पहली मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) उतारा है।

मिड साइज सात सीटर होंडा मोबिलियो (Honda Mobilio) को पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों में तीन संस्करणों (वर्जन) के साथ बाजार में पेश किया गया है। 

कार में 1.5 एलआई-डीटीईसी डीजल और 1.5 एलआई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है। इसमें फ्रंट गिल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और पावर आउट रियर व्यू मिरर जैसे कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं। एमपीवी मोबिलियो में 5-स्‍पीड मैनुअल गियर लगा है।  

मोबिलियो ई (Mobilio E) के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.49 लाख रुपये और मोबिलियो एस (Mobilio S) की कीमत 8.76 लाख रुपये रखी गयी है, जबकि मोबिलियो वी (Mobilio V) की कीमत 8.76 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं इसके डीजल वर्जन की कीमत 7.89 लाख रुपये से 10.86 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख