 आज अक्टूबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) होने से भारतीय शेयर बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव का रुख रहेगा।
आज अक्टूबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) होने से भारतीय शेयर बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव का रुख रहेगा।
अभी मुझे निफ्टी का दायरा 5620-5750 के बीच नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस दायरे के ऊपर या नीचे जाता है तो बाजार में अगली चाल दिखेगी। मेरा मानना है कि आज अक्टूबर निफ्टी का निपटान 5700 के आसपास हो सकता है। कारोबारी ऐसी स्थिति में एक सीमित दायरे में ही कारोबार करें।
क्षेत्रों के लिहाज  से कैपिटल गुड्स, बैंक और आईटी अच्छे दिख रहे हैं। लेकिन फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कमजोर नजर आ रहे हैं। मेरी सलाह है कि मध्यम अवधि के लिए एलएंडटी के शेयर को 1850 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। वहीं हफ्ते भर की अवधि के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर को 630 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। विवेक नेगी, इक्विटी रिसर्च प्रमुख, वेल इंडिया (Vivek Negi, Head - Equity Research, Well India)
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2012)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						