शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पाँच चरणों में होगा बिहार विधानसभा के लिए मतदान

चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही राज्य में चुनावी आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर, 2015 को खत्म हो रहा है।

राज्य की कुल 243 सीटों के लिए मतदान पाँच चरणों में 12 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 5 नवंबर को कराया जायेगा। पहले चरण के लिए अधिसूचना 16 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 21 सितंबर को, तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को, चौथे चरण के लिए 7 अक्टूबर को और पाँचवें और अंतिम चरण के लिए 8 अक्टूबर को जारी की जायेगी। नतीजे 8 नवंबर को घोषित किये जायेंगे। राज्य में कुल 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कुल 66826658 मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य भर में कुल 62,779 मतदान बूथ बनाये जायेंगे। इस चुनाव में एक खास बात यह होगी कि इसमें ईवीएम पर चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवार की फोटो भी होगी।

पहले चरण में 12 अक्टूबर को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बाँका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई जिले की 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में 16 अक्टूबर को कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले की 32 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले की 50 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 1 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान जिले की 55 सीटों पर मतदान होगा। पाँचवें चरण में 5 नवंबर को मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुर, सहरसा और दरभंगा जिले की 57 सीटों पर मतदान होगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"